आजमगढ़/सीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में बड़ी कार्रवाई: आजमगढ़ जिला अस्पताल के डॉक्टर से छीने गए वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार
संवाद न्यूज एजेंसी, आजमगढ़
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में आजमगढ़ जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रहास पर गाज गिर गई।
मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर आजमगढ़ जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रहास ने कुछ दिन पहले अभद्र टिप्पणी की थी। मामले में डॉ. चंद्रहास पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उनके सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को छीन लिया गया है। प्रभारी एसआईसी के बाद वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है।
21 अप्रैल को डॉ. चंद्रहास अस्पताल परिसर में खड़े थे। मौके पर प्रभारी एसआईसी डॉ.एके सिंह के अलावा कुछ और डॉक्टर भी मौजूद थे। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमित राय इसी दौरान किसी मरीज को दिखाने पहुंचे थे तो डॉ. चंद्रहास उस समय मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। शहर कोतवाली में दर्ज है मुकदमा
जिस पर भाजपा नेता ने मोबाइल कैमरा ऑन कर उनसे इस बाबत पूछना शुरू कर दिया। जिस पर डॉ.चंद्रहास भागने लगे। घटना का वीडियो भी अमित राय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद शहर कोतवाली में एसआईसी और डॉ. चंद्रहास के खिलाफ तहरीर भी दी। जिसके आधार पर मुकदमा भी दर्ज हो गया।