कमला नेहरू संस्थान महिला बास्केटबॉल टीम ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

गलगोटिया यूनिवर्सिटी, नोएडा द्वारा दिनांक 2 से 5 मई 2022 में आयोजित इंडियन कॉलेज स्पोर्ट्स लीग 2022 में संस्थान महिला बास्केटबॉल टीम ने प्रतिभाग किया एवं चैंपियन होकर संस्थान को गौरवान्वित किया। फाइनल मैच के एन आई एवं बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा के मध्य खेला गया जिसमें 35-20 स्कोर के साथ टीम विजेता हुई। सूचना मिलने पर संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से वार्ता की एवं शुभकामनाएं दीं। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो.प्रवीण कुमार सिंह, प्रो सुशील कुमार सिंह उपप्राचार्य , मअवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो.विजय प्रताप सिंह,प्रो. राधे श्याम सिंह, प्रो. आर पी सिंह, प्रो. राकेश कुमार पांडेय, प्रो. बिहारी सिंह, मुख्य अनुशास्ता अनुराग पांडेय, सरब प्रीत, श्री संजय पांडेय, आर सी श्रीवास्तव, फरत उल्लाह अंसारी, अनिल सिंह ने खुशी व्यक्त की ,शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त जानकारी संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने दी।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *