घर में है बेटी तो हो जाएं खुश, सरकार से दे रही 15 हजार रुपये,जानें आवेदन का तरीका
केंद्र तथा राज्य सरकारें आम लोगों की मदद के लिए अनेक योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं का उद्देश्य आम लोगों की आर्थिक मदद करना है। इसी प्रकार की एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने “कन्या सुमंगला योजना” नाम से चलाई हुई है। योगी सरकार ने 15 दिसंबर तक इन योजना में 2 लाख बालिकाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। “मिशन शक्ति योजना” के तहत योगी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। आपको बता दें की कन्या सुमंगल योजना के तहत अब तक 10.01 बालिकाएं लाभ प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा इस योजना में 1.55 लाख बालिकाओं का नामांकन भी हो चुका है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने सितंबर माह में ही 2 लाख बालिकाओं को इस योजना में जोड़ने का लक्ष्य रखा था। इस प्रकार से मिलता है लाभ इस योजना में लड़की का जन्म होने पर कई चरणों में 15,000 रुपये का लाभ दिया जाता है। जैसे की जन्म तथा पहले टीके के समय 2 हजार रुपये तथा 1 हजार का रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके बाद क्लास 1 से 6 तक बेटी को स्कुल में दाखिले के समय 2 हजार रुपये मिलते हैं। इसके बाद 9 वीं क्लास में दाखिले के समय बालिका को 3 हजार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा 12वीं, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने पर लड़की को 5 हजार रुपये की अंतिम क़िस्त दी जाती है। कन्या सुमंगल योजना के लिए योग्यता 1 . परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक हों चाहिए। 2 . आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए तथा यहीं का स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। 3 . इस योजना में प्रति परिवार 2 बालिकाओं को लाभ दिया जाता है। 4 . यदि किसी परिवार में जुड़वाँ बेटियां है तथा उनके बाद एक ओर लड़की है तो तीनों लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस प्रकार से करें आवेदन आप सरकारी वेबसाइट www.mksy.up.gov.in पर जाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप CSC केंद्र जाकर भी इस योजना में आवेदन करा सकते हैं। साथ ही आप फ़ार्म को भर कर प्रखंड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
Sumangala yojana
Right