प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(PET)के लिए निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह गाइड लाइन वरना हो सकता है भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया जाना किया जाना है. अभ्यर्थी आज यानी 14 अक्टूबर को ही परीक्षा से जुड़ी सभी चीजों का इंतजाम कर लें, जैसे – आयोग की ओर से परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे कल परीक्षा देने के लिए घर से निकलने से पहले परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें. नीचे कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस दी गई हैं, जिनका अभ्यर्थियों को पालन करना चाहिए. 1. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 2. अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र में एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपना यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड ले जा रहे हैं.