शादी क्या है? बच्चे ने ऐसा निबंध लिखा, पढ़कर टीचर को गुस्सा आया 10 मे से 0 नंबर देकर कहा- मुझसे मिलो!

लड़के का जवाब देखकर शिक्षक महोदय दंग हो गए हैं. उन्होंने छात्र को 0 अंक दिए हैं साथ ही उन्हें मिलने को भी बुलाया है. देखा जाए तो यह निबंध सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. लोगों को यह निबंध बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. शिक्षक को भले ही ना ये पसंद आए.
छात्र जीवन बहुत ही अनोखा होता है. छात्र जीवन में लोग बहुत ज्यादा कारनामे करते हैं. अभी हाल ही में एक छात्र ने एक निबंध लिखकर सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर यह निबंध बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शिक्षक न क्लास के सभी छात्रों को शादी पर निबंध लिखने को कहा. एक छात्र ने कुछ अलग लिखा है, जो चर्चा का विषय बन गया है. जब इस छात्र को शादी पर निबंध लिखने को कहा गया तो इसने लिखा- शादी तब होती है, जब घरवाले लड़की को कहते हैं कि तुम बड़ी हो गई हो, हम तुम्हे भोजन नहीं खिला सकते हैं. तुम एक लड़के की तलाश कर लो, जो तुम्हे खाना खिला सके. फिर लड़की, लड़के से मिलती है. दोनों की शादी होती है. दोनों खुद को परखते हैं और एक साथ रहना शुरु कर देते हैं.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *