पूर्व थानाध्यक्ष व दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों पर केस
अंबेडकरनगर
राजस्व संग्रह अमीन की पिटाई और उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ के मामले में पूर्व थानाध्यक्ष, एक दरोगा व तीन सिपाहियों के विरुद्ध बेवाना पुलिस ने लूट व छेड़छाड़ समेत धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।अमीन धर्मेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बीते दिनों सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर कहा था कि थाने से आए पुलिसकर्मियों ने घर पहुंचकर दुर्व्यवहार किया। उनके अधिवक्ता भाइयों शैलेंद्र व उपेंद्र त्रिपाठी की पिटाई की। बहन के साथ छेड़छाड़ की। राजस्व कलेक्शन के 10 हजार रुपये जेब से छीन लिए। सीजेएम पूनम सिंह ने इसमें पुलिस को केस दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया था।बेवाना पुलिस ने अब यहां तैनात रहे एसओ पंडित त्रिपाठी, दरोगा सुदामा यादव, सिपाही आशुतोष कुमार, धीरज व प्रदीप यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। इनमें से पंडित त्रिपाठी पुलिस कार्यालय से संबंध हैं जबकि सुदामा का स्थानांतरण राजेसुलतानपुर थाने में हो गया है।
वहीं, धीरज की तैनाती आलापुर में है जबकि अन्य दोनों सिपाही बेवाना थाने में ही तैनात हैं। बेवाना एसओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज होने की पुष्टि की है।