उत्तर प्रदेश के बच्चों के लिए खुशखबरी! फिर खुली यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन विंडो, फौरन करें आवेदन

10वीं क्लास से ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. समाज कल्याण विभाग ने संस्थानों और छात्र-छात्रों की मांग पर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन विंडो दोबारा खोल दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, छात्र-छात्राएं 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.26 दिसंबर तक कर सकते हें आवेदन उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं से ऊपर के आरक्षित वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और गरीब जरूरतमंद सामान्य वर्ग के जिन छात्रों ने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. समाज कल्याण विभाग ने संस्थानों और छात्र-छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल दोबारा खोलने की मांग पर यह फैसला लिया है. छात्रों को छात्रवत्ति व फीस जमा करने के लिए दूसरा मौका दिया जा रहा है. जारी शेड्यूल के अनुसार, छात्र-छात्राएं 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अग्रसारण के बाद NOC द्वारा स्क्रूटनी कर शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी के लॉग इन पर उपलब्ध कराया जाएगा. संदेहास्पद जाटा कारण सहित छात्र-छात्राओं के लॉग इन पर भी जारी किया जाएगा. जिसके आधार पर छात्र 19 से 27 जनवरी 2023 तक त्रुटियां ठीक कर हार्ड कॉपी संस्थान में दोबारा वेरिफिकेशन के लिए जमा कर सकते हैं. दूसरी ओर संस्थानों के स्तर पर मास्टर डाटा अपडेशन के लिए तारीख बढ़ाई गई है. प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान 19 दिसंबर तक मास्टर डाटा में पाठ्यक्रम, उसका प्रकार, कुल सीटें, सक्षम स्तर से निर्धारित फीस आदि अपडेट कर सकते हैं. जिससे पढ़ रहे छात्र मास्टर डाटा में शामिल संस्थान एवं कोर्स को सेलेक्ट कर आवेदन कर सकें. जिनका मास्टर डाटा अपडेट नहीं है उन सभी संस्थानों को विभाग द्वारा ईमेल व एसएमएस द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किए जाने के मैसेज भेजे जा रहे हैं, ताकि किसी भी स्तर से कोई भी छात्र आवेदन से छूट न जाए.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *