100 साल की उम्र में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का हुआ निधन, अहमदाबाद के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री
100 साल की उम्र में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का हुआ निधन, अहमदाबाद के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री गांधीनगर: पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन अहमदाबाद में हुआ है ऐसे में पीएम मोदी जा रहे है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को उनकी मां की हालत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से लेकर आज सुबह (30 दिसंबर) तक उनका इलाज वहां चल रहा था और इससे पहले डॉक्टरों ने भी उनकी हालत स्थिर बताई थी। ऐसे में आज सुबह (30 दिसंबर) के 3:30 बजे उनका निधन हो गया है। शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.t