सुलतानपुर श्रम विभाग, पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम के द्वारा सुलतानपुर शहर में चला बाल श्रम चिन्हांकन आभियान
उत्तर प्रदेश मे आगामी 05 वर्षो में बाल श्रम से मुक्त कराये जाने की कार्य योजना के अनुसार आज दिनांक 30.12.2022 को सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम के नेतृत्व में श्रम विभाग,पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम के द्वारा शहर में बाल श्रम चिन्हांकन अभियान चलाया गया। जिसमें बस स्टेशन सुलतानपुर के पास व पयागीपुर आदि क्षेत्रों से तीन बाल श्रमिक अवमुक्त कराये गये तथा बाल श्रम उन्मूलन व विनियमन अधिनियम 1986 यथा संशोधित 2016 के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। अवमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति सुलतानपुर के अध्यक्ष मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला तथा सदस्य मजिस्ट्रेट शिवमूर्ति पाण्डेय, सरिता यादव, ओम प्रकाश तिवारी, ममता मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत कर इनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। इन अवमुक्त बाल श्रमिकों के शौक्षिक पुर्नवासन व इनके परिवार के सदस्यों का आर्थिक पुर्नवासन कराया जा रहा है। बाल श्रमिकों से कार्य लेने वाले सेवा योजकों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुश्री अलंकृता उपाध्याय, प्रकाश चन्द,चाइल्ड लाइन प्रभारी सत्यान्शु तथा पुलिस विभाग से श्रीमती शिशु रानी व छोटेलाल उपस्थित रहे।