उत्तर प्रदेश सरकार बड़ा ऐलान नवरात्रि के अवसर पर होगा भव्य आयोजन
सरकार देगी एक-एक लाख रूपए
यूपी की योगी सरकार ने चैत्र नवरात्रि के लिए बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकार ने चैत्र नवरात्रि पर शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन करने का ऐलान किया है। इसके लिए शक्तिपीठों और मंदिरों को एक लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सरस्वती का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलों के कमिश्नरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
सरकार देगी एक-एक लाख रुपए
आपको बता दें कि जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर ये आयोजन किए जायेंगे। खासतौर पर इन कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता कराई जाएगी। जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च तक चलेंगी। शक्तिपीठों और मंदिरों में इन कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए एक लाख रुपए भी दिए जायेंगे।
निर्देश में कहा गया कि इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा और जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा, आयोजनों में प्रस्तुति देने के लिए चुने गए कलाकारों को मानदेय देने के लिए संस्कृति विभाग हर जिले को 1 लाख रुपये आवंटित करेगा। अन्य व्यवस्थाएं जिला प्रशासन अपने स्तर से करेगा।
अखिलेश ने साधा निशाना
सरकार के चैत्र नवरात्रि को लेकर दिए निर्देश को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘सपा सरकार के समय पुजारियों के लिए मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएँ उपलब्ध थीं।आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है न जनता के लिए सुविधाएँ बस धन उगाही के नये-नये तरीके ढूँढ रही है।’ अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा ‘भाजपा धर्म का बाज़ारीकरण कर आस्थाओं का शोषण न करे,जनता आक्रोशित है।’