बालश्रम व मानव तस्करी रोकने को चलाया जागरूकता आभियान
आज दिनांक 19/06/2003 को श्रम विभाग सुलतानपुर व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस सेल सुलतानपुर बालक व किशोर श्रम (प्रतिषेध व विनियमन) अधि-1986 यथा संशोधित 2016 के अन्तर्गत जागरूकता व चिन्हान अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सुलतानपुर जनपद के बस, स्टेशन , कटका व कूरेभार क्षेत्र में ०५ बाल/ किशोर श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। 07 जिनसे कार्य लेने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध निरीक्षण टिप्पणी निर्गत की गई है जिस पर विधिक कार्यवाही प्रक्रिया में है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बाल श्रम उन्मूलन विषय पर जागरूक किया गया तथा मानव तस्करी को रोकने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है। यह अभियान श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृत उपाध्याय, प्रकाश चंद व एंटी ह्यूमन ट्रैफिटिंग पुलिस प्रभारी अतहर खान के द्वारा संचालित किया गया