Category: हिन्दी समाचार

वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु नामांकन 25 जुलाई, 2020 तक आमंत्रित। सुलतानपुर 29 जून/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 की भॉति वर्ष 2020-21 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति दादरा/ठुमरी/गजल आदि विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रूपये 05 लाख (रू0 पॉच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ हेतु जनपद के पात्र कलाकार के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 25 जुलाई, 2020 तक कलेक्ट्रेट नजारत में उपलब्ध करायें, ताकि नियमानुसार आवेदन पत्र भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्बन्धित मार्गदर्शी सिद्धान्त एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्ट्रेट नजारत सुलतानपुर में प्राप्त किया जा सके।

 यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिये अच्छी खबर है. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित किया जाएगा इन परीक्षाओं में कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के लिए 30,24,632 ने, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था.कोरोना महामारी के चलते कॉपियों की मूल्यांकन में देरी हुई. जानकारी के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा इस बार के रिजल्ट की खास बात यह है कि नतीजे तैयार करने की प्रक्रिया को अत्याधुनिक बनाया गया है. इसके लिए बोर्ड एक पोर्टल के जरिए नंबर और संशोधन कर रहा है. इससे पहले बोर्ड कर्मचारियों की टीमें जाकर रिजल्ट का काम करती थीं. इस बार बोर्ड ऑनलाइन ही रिजल्ट तैयार कर रहा है.